सरगुजा:अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाए गए कोविड अस्पताल में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती किया गया है. यह मरीज कोरिया जिले के चिरमिरी हल्दीबाड़ी का एक युवक है, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया है. सरगुजा जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है, लेकिन यह पहला मामला है, जब दूसरे जिले के कोरोना मरीज को यहां इलाज के लिए लाया गया है.
28 साल का ये युवक 8 मई को उत्तर प्रदेश के इटावा से चिरमिरी आया था, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन किया था. इसी बीच आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आई और जिसमें युवक पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद युवक को तुरंत इलाज के लिए अंबिकापुर कोविड अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इसके साथ ही हल्दीबाड़ी एरिया को 1 किलोमीटर तक प्रशासन ने सील कर दिया है और देर रात ही पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया. वहीं युवक के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की गई है.
सरगुजा में कोरोना मरीज के आने से लोगों में दहशत
सरगुजा में एक भी कोरोना पॉजिटिव अब तक नहीं था, लेकिन एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के जिले में इलाज के लिए आने से यहां के लोग दहशत में हैं. लोगों को यह डर सता रहा है कि, कहीं इस युवक की वजह से, उनके जिले में भी कोरोना वायरस न फैल जाए. लोगों की चिंता को ध्यान में रखते हुए ETV भारत की टीम ने मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के अधीक्षक से बात की.
पढ़ें- सरगुजा: सरकार ने दूर की राशन वितरण की समस्या, अब नहीं मिलेगा किसी को कम अनाज
'घबराने की जरूरत नहीं, सरगुजा अब भी सुरक्षित है'
मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के अधीक्षक के पीएस सिसोदिया ने ETV भारत से कहा कि 'घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना का मरीज अब हमारी निगरानी में रहेगा, ये 28 वर्षीय युवक कोरिया जिले से रेफर किया गया है'. कोरिया जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि युवक कोरोना पॉजिटिव है, लिहाजा उसे सुरक्षित तरीके से कोविड अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है, लेकिन सरगुजा अब भी सुरक्षित है यहां कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है'.