सरगुजा: खेत में टूटकर गिरे हुए तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. बिजली का तार दो माह से टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था. जिसमें करंट की सप्लाई बंद थी. लेकिन इस बीच बारिश के कारण एलटी लाइन टूटे हुए तार के संपर्क में आ गया. जिससे तार में करंट आ गया. इसी बीच किसान खेत के पास बैल चराने गया था. जो जमीन पर टूट कर गिरे 11 केवी तार की चपेट में आ गया. मृतक किसान के परिजनों को सहायता राशि देने की बात बिजली विभाग के अधिकारियों ने कही है. farmer died to electrocution in field
करंट लगने से 50 वर्षीय किसान की मौत:उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम केशगवां निवासी किसान आनंद राम गुरुवार सुबह दस बजे घर के पीछे मौजूद खेत के पास बैल चराने गया था. इस दौरान वह जमीन पर टूट कर गिरे हुए तार की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
दो महीने से टूटकर पड़ा था तार:घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व विद्युत विभाग से कनिष्ठ अभियंता टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस मामले में अब तक जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 11 केवी का तार टूटकर दो माह से जमीन पर गिरा हुआ था. तार टूटने की जानकारी ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को दी थी जिसके बाद इस टूटे हुए तार से विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई थी.पिछले दिनों हुई बारिश के कारण एलटी लाइन का तार ढीला होकर टूटे हुए तार की संपर्क में आ गया था. जिससे टूटे हुए तार में भी करंट प्रवाहित हो गया.