ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

किसानों के साथ धोखा: सरगुजा में किसानों के नाम पर फर्जी ऋण - सरगुजा में किसानों के साथ धोखा

Cheating with farmers in Surguja: सरगुजा के लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चांदो में किसानों के फर्जी ऋण के कई मामले सामने आए. किसानों की जानकारी के बगैर उनके खाते में फर्जी ऋण समिति प्रबंधक और बैंक मैनेजर की मिलीभगत से रुपए निकाल लिए गए हैं.

Fake loans in name of farmers in Surguja
सरगुजा में किसानों के नाम पर फर्जी ऋण
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 12:44 PM IST

सरगुजा:जिले के चांदो धान समिति केंद्र में फर्जी ऋण मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां लाखों रुपये के फर्जी ऋण बिना जानकारी किसानों के खाते से निकाल (Fake loans in name of farmers in Surguja ) लिए गए हैं. आधा दर्जन से ज्यादा किसान फर्जी ऋण की शिकायत लेकर सरगुजा कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचे थे. किसान अपनी समस्या के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

21 लाख रुपये का फर्जी लोन

सरगुजा में तुनगुरी ग्राम पंचायत के सनमतिया पति सुंदर साय ने कलेक्टर के जन दर्शन में बताया कि इनके खाते से लगभग 21 लाख रुपये का फर्जी ऋण निकाल लिया गया, जबकि इनके पास इतनी जमीन नहीं है, जिसके दस्तावेज जमा कर इतनी बड़ी रकम ऋण दिया जा सके. यानी ग्रामीणों के रकबा में छेड़छाड़ कर फर्जी ऋण निकाल लिया गया है. परेशान किसान अपनी फरियाद लिए दर दर भटक रहे हैं. पीड़ित दर्जनों किसानों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल पा रहा है.

Paddy purchase closed in Dhamtari: धमतरी के हजारों किसान समर्थन मूल्य पर नहीं बेच पाएं धान

कलेक्टर ने दिया जांच का आश्वासन

सरगुजा कलेक्टर ने बताया कि पहले भी धान समिति केंद्र चांदो के किसान फर्जी ऋण की शिकायत लेकर पहुंचे थे. जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा अधिकारी कब तक जांच करेंगे और कब तक किसानों को न्याय मिल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details