अंबिकापुर:उदयपुर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र इन दिनों हाथियों की चिंघाड़ से थर्रा उठे है.हाथी जंगल से निकलकर फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पिछले तीन से चार दिनों में हाथियों ने 20 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है.
पढ़ें- कांकेर: नरहरपुर ब्लॉक में पहुंचा हाथियों का दल, फसलों को पहुंचाया नुकसान
सरगुजा के उदयपुर विकासखंड में 7 हाथियों का दल कोरिया जिले से प्रेमनगर होते हुए सरगुजा के खरसुरा जंगल में पहुंच गया था. इस दल में 2 शावक भी शामिल है. हाथी लगातार जंगल से निकलकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है. हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने प्रभावित गांव के ग्रामीणों को बस्ती से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने का काम शुरू कर दिया है. हाथियों ने अब तक डोई, फुलचुही, लक्ष्मणगढ़, फुनगी, महेशपुर, मानपुर, मोहनपुर, करमकठरा में उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों की 20 एकड़ से अधिक जमीन पर लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ ही ग्रामीणों के मकान को भी क्षतिग्रस्त किया है.