सरगुजा: जिले में ETV भारत का बड़ा असर(Effect of ETV Bharat news in Surguja) हुआ है. भूमिहीन किसानों के नाम पर लाखों रुपये का ऋण निकालकर (Action in fake agricultural loan case Surguja ) हेरा-फेरी के मामले में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चांदो लखनपुर शाखा में पदस्थ कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक, समिति प्रबंधक, सहायक लिपिक व कैशियर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.
सरगुजा में फर्जी कृषि ऋण मामले में कार्रवाई
1 दिसंबर को ETV भारत ने चांदो समिति जाकर कुछ लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को उजागर किया. इस मामले की जानकारी सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा को लगते ही उन्होंने मामले की जांच के लिये एक टीम का गठन किया. इस टीम ने जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपी. जिसके बाद अब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर के नोडल अधिकारी पीएस परिहार ने लखनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पर पुलिस ने कोआपरेटिव बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार तिवारी, समिति प्रबंधक सुमित वर्मा, सहायक लिपिक संजय राम और तत्कालीन कैशियर के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 34 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.