सरगुजा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' की शुरुआत की. कोरोना लॉकडाउन में अपने राज्य लौटे श्रमिकों की बेरोजगारी से निपटने के लिए सरकार यह खास अभियान करने जा रही है. वहीं छत्तीसगढ़ सरकार भी मनरेगा जैसी योजनाओं के जरिए ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करा रही है, लेकिन पहले से ही बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं की सुध कोई नहीं ले रहा है.
लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में अनइम्पलॉयमेंट है, ज्यादातर काम अब भी बंद हैं. इसकी वजह से प्राइवेट सेक्टरों में बेरोजगारी की दर बढ़ गई है. दूसरे राज्यों में नौकरी के लिए गए युवा कोरोना संक्रमण के डर से घर लौट गए हैं. मध्यम वर्गीय परिवार में कर्ज लेकर पढ़ाई पूरी करने वाले युवाओं के सामने अब रोजगार की तलाश करना सबसे बड़ी चुनौती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार योजना लॉन्च करने से पहले शहीदों को दी श्रद्धांजलि