छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सरगुजा में डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी, युवती का पूर्व पति निकला हत्यारा - सरगुजा में डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी

double murder mystery solved in surguja: सरगुजा पुलिस ने सोमवार को दंपती की हुई हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक युवती का पूर्व पति है. जिसने रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया. surguja crime news

double murder mystery solved in surguja
सरगुजा में डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी

By

Published : Oct 4, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 1:09 PM IST

सरगुजा: जिले में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है. मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जशपुर भाग रहा था जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर के गिरफ्तार किया है. लखनपुर थाना क्षेत्र के कोरजा निवासी राकेश राजवाड़े उर्फ जग्गू ने वारदात को अंजाम दिया था. राकेश पुराना बदमाश है इसका भाई भी जेल में है. मृतक उर्मिला यादव के साथ 4-5 साल पहले राकेश की शादी हुई थी. मारपीट करने की वजह से युवती ने राकेश को छोड़ दिया था और मृतक आशाराम यादव के साथ रह रही थी. double murder mystery solved in surguja

युवती का पूर्व पति निकला हत्यारा:पत्नी के छोड़कर चले जाने की रंजिश के कारण राकेश ने इस खतरनाक घटना को अंजाम दिया है. राकेश राजवाड़े ने युवती के पति की हत्या करने के बाद युवती को बाइक में बैठाकर उदयपुर के जंगल ले गया और वहां युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी भी हत्या कर दी.

जंगल में मिली थी युवती की अर्धनग्न लाश: सोमवार को उदयपुर थाना क्षेत्र में मुटकी के जंगल में युवती का शव देखा गया था. सूचना के बाद उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव की शिनाख्त उर्मिला यादव उम्र 23 वर्ष हुई. युवती की लाश एक छोटे पेड़ से बंधी हुई थी. चेहरे से काफी खून बह रहा था.

गांव में पति की हत्या:इसी बीच पुलिस को मणिपुर चौकी अंतर्गत थोर गांव में हत्या की सूचना मिली. कड़ियों को जोड़ने पर दोनों शव पति पत्नी के निकले.आरोपी ने युवती के पति 35 साल के दयाराम की गांव में निर्मम हत्या कर दी थी. मृतक दयाराम शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में काम करता था.

यह भी पढ़ें:कटघोरा में युवकों ने महिला के साथ किया जबरन रेप, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

डेढ़ साल के बच्चों को बुरी तरह किया घायल:आरोपी ने इनके डेढ़ वर्षीय बच्चे को भी मारने का प्रयास किया था. बच्चा जीवित है लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बच्चे को इलाज के लिये रायपुर रेफर किया गया है.

Last Updated : Oct 4, 2022, 1:09 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details