सरगुजा: जिले में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है. मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जशपुर भाग रहा था जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर के गिरफ्तार किया है. लखनपुर थाना क्षेत्र के कोरजा निवासी राकेश राजवाड़े उर्फ जग्गू ने वारदात को अंजाम दिया था. राकेश पुराना बदमाश है इसका भाई भी जेल में है. मृतक उर्मिला यादव के साथ 4-5 साल पहले राकेश की शादी हुई थी. मारपीट करने की वजह से युवती ने राकेश को छोड़ दिया था और मृतक आशाराम यादव के साथ रह रही थी. double murder mystery solved in surguja
युवती का पूर्व पति निकला हत्यारा:पत्नी के छोड़कर चले जाने की रंजिश के कारण राकेश ने इस खतरनाक घटना को अंजाम दिया है. राकेश राजवाड़े ने युवती के पति की हत्या करने के बाद युवती को बाइक में बैठाकर उदयपुर के जंगल ले गया और वहां युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी भी हत्या कर दी.
जंगल में मिली थी युवती की अर्धनग्न लाश: सोमवार को उदयपुर थाना क्षेत्र में मुटकी के जंगल में युवती का शव देखा गया था. सूचना के बाद उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव की शिनाख्त उर्मिला यादव उम्र 23 वर्ष हुई. युवती की लाश एक छोटे पेड़ से बंधी हुई थी. चेहरे से काफी खून बह रहा था.