सरगुजा: पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा गुरुवार को सरगुजा दौरे पर रहे. उन्होंने संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में पुलिस अधिकारियों की बैठक (DGP Ashok Juneja reviews Surguja range) ली. बैठक में आईजी सहित रेंज के 6 जिलों के एसपी, एडिशनल एसपी सहित कुछ विशेष क्षेत्रों के सीएसपी भी शामिल रहे. डीजीपी ने सरगुजा पुलिस के कार्यों की समीक्षा के बाद पुलिस का काम संतोषजनक बताया है. सरगुजा में शुरू की गई एक योजना को प्रदेश भर में लागू करने के संकेत भी दिये हैं.
नशे के खिलाफ चेक पोस्ट पर निर्देश:पुलिस कॉर्डिनेशन सेंटर में समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा ने बताया कि "पूरे रेंज के सभी जिलों की समीक्षा की. संपत्ति सबंधी अपराध, कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अपराध, एसटी एससी एक्ट की समीक्षा की गई. चिटफंड और नशे का कारोबार जो छत्तीसगढ़ के ट्रांजिट रुट के रूप में ट्रांजिट हो रहा है, जो चेक पोस्ट हमने स्थापित किये हैं, उनमें नेटवर्क को ब्रेक करना, इसके अलावा काफी अन्य विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई."
यह भी पढ़ें:नवजात बच्चे को चढ़ा दिए दूसरे ग्रुप का ब्लड, अस्पताल प्रबंधन ने गठित की जांच समिति
नक्सल ऑपरेशन पर प्रतिक्रिया: डीजीपी ने नक्सल ऑपरेशन के संबंध में कहा "नक्सल ऑपरेशन पर नक्सल डीजी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. हमने पहले ही झारखंड और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर जो ज्वाइट ऑपरेशन हुआ, उसमें भी बूढ़ा पहाड़ से काफी नक्सली खदेड़े. वहां हमने टेम्परेरी कैम्प पुंदाग में स्टेब्लिश किया है. वहां पर सीआरपीएफ है. वहां पर झारखंड पुलिस भी है. छत्तीसगढ़ पुलिस भी वहां पर तैनात है."
सरगुजा पुलिस रिपोर्ट कार्ड: सरगुजा पुलिस रिपोर्ट कार्ड पर उन्होंने बताया कि "ओवर ऑल स्थिति संतोषजनक है. लेकिन संपत्ति सम्बन्धी अपराधों में जैसे कहीं जप्ती कम है, रॉड सेफ्टी में रोड एक्सीडेंट के लिये भी हमने प्रतिक्रिया दी है. परफेक्शन वाले स्टेज पर लाने के लिये जो दिशा निर्देश दिए जाते हैं, वो दिए गए हैं. कोई ज्वलंत मुद्दे लॉ एंड ऑर्डर के ऐसे यहां पर नही हैं, जिन पर चिंता की जाये. सड़क दुर्घटना में बीट प्रभारी को अनिवार्य रूप से मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जांच में ये पता चल सके कि दुर्घटना के कारण क्या थे. इसके साथ ही रोड सेफ्टी पर जिला कलेक्टर के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं."
नवाबिहान अभियान की तारीफ: डीजीपी ने सरगुजा पुलिस के नवाबिहान अभियान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सभी एसपी अपने अपने जिलों में ऐसे प्रयास कर रहे हैं. इससे एक प्रतिस्पर्धा की भावना होती है. बेहतर काम होता है. डीजीपी ने सरगुजा पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों की फिटनेस को लेकर चलाए जा रहे फिट कॉप फिट अभियान को पूरे प्रदेश में लागू करने के संकेत भी दिये.