सरगुजा : सीतापुर के भारतपुर में एक महिला और बच्ची की लाश मिली है. तालाब में दोनों की लाश देखकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना सीतापुर पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि गांव के तालाब के पास एक महिला और बच्ची का शव मिला है. मौके पर पहुंचकर टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीतापुर थाना प्रभारी रुपेश नारंग ने बताया कि मृतका की पहचान कर ली गई है. शव में चोट के कोई निशान नहीं है. पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है.