छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

तालाब में मिली महिला और बच्ची की लाश, आत्महत्या की आशंका - Woman body found in Sitapur

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भारतपुर में एक महिला और उसकी 6 साल की बच्ची की लाश मिली है. पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

dead body of a woman and girl found in a pond in Sitapur
सीतापुर पुलिस

By

Published : Mar 9, 2021, 12:46 PM IST

सरगुजा : सीतापुर के भारतपुर में एक महिला और बच्ची की लाश मिली है. तालाब में दोनों की लाश देखकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना सीतापुर पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

तालाब में मिली महिला और बच्ची की लाश

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि गांव के तालाब के पास एक महिला और बच्ची का शव मिला है. मौके पर पहुंचकर टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीतापुर थाना प्रभारी रुपेश नारंग ने बताया कि मृतका की पहचान कर ली गई है. शव में चोट के कोई निशान नहीं है. पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है.

एक तरफ दुनिया मना रही थी वुमंस डे, तो जशपुर में एक महिला हो रही थी जुल्म की शिकार

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आत्महत्या की वजह जानने के लिए ग्रामीणों का बयान लिया. ग्रामीणों ने बताया कि महिला का उसके पति के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद से वह परेशान थी. पुलिस ने पारिवारिक विवाद की वजह से आत्महत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details