सरगुजा:सरगुजा में सोमवार दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोपियों ने शहर से लगे लब्जी के पास थोर गांव में युवक की हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद उसकी पत्नी को अपहरण कर ले गए. उदयपुर के जंगलों में पत्नी की लाश पेड़ से लटकी मिली. इतना ही नही इस घटना में डेढ़ साल का मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से घायल है. बच्चे को इलाज के लिये अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है. बच्चे की हालत गंभीर है, उसे रायपुर रेफर किया किया गया है.
जंगल में मिली थी युवती की अर्धनग्न लाश: उदयपुर थाना क्षेत्र में मुटकी के जंगल में युवती का शव देखा गया है.सूचना के बाद उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव की शिनाख्त उर्मिला यादव उम्र 23 वर्ष हुई है. युवती की लाश एक छोटे पेड़ से बंधी हुई है. चेहरे से काफी खून बहा है. प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या का मामला मान रही है.
यह भी पढ़ें:कटघोरा में युवकों ने महिला के साथ किया जबरन रेप, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पति पत्नी दोनों की हत्या:बीती रात अम्बिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मणिपुर चौकी अंतर्गत थोर गांव में दोहरा हत्याकांड हुआ. इस घटना में अज्ञात आरोपियों ने 35 वर्षीय दया राम यादव की हत्या कर दी. उसकी पत्नी उर्मिला यादव को अपरहण कर ले गये. सुबह उदयपुर के पास जंगलों में उर्मिला की लाश पेड़ पर लटकी मिली. उर्मिला के चेहरे पर खून के निशान थे. जिससे हत्या करना प्रतीत हो रहा था. मृतक दयाराम शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में काम करता था.
जांच शुरू:पुलिस ने दोनों तरफ जांच शुरू कर दी है. उदयपुर थाना क्षेत्र के जंगल मे युवती की लाश के पास फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड से जांच कराई गई. वहीं थोर गांव में मृतक के घर एसपी ने दल बल के साथ पहुंचकर जांच शुरू की. घटना में मासूम बच्चे को गंभीर चोट आई है. फिलहाल पुलिस अलग अलग एंगल से जांच और पूछताछ कर रही है. जांच पूरा होने पर पता लगेगा की ऐसी नृशंस हत्या करने वाले आरोपी कौन है.