सरगुजा : गुरुवार रात कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह जिले सरगुजा पहुंची. देर रात पहुंची वैक्सीन का ढोल-नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया. वैक्सीन के स्वागत के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित तमाम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे. ETV भारत ने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की.
स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले पहुंची कोरोना वैक्सीन का ढोल-नगाड़े से हुआ स्वागत - Vaccine reached Surguja
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह जिले सरगुजा में ढोल-नगाड़े के साथ कोरोना वैक्सीन का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी वहां मौजूद थे.
वैक्सीन जब सरगुजा पहुंची, तब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय का माहौल देखने लायक था. यहां वैक्सीन के स्वागत में ढोल-नगाड़े बजाए गए. वैक्सीन पर फूल माला चढ़ाई गई, आरती उतार कर वैक्सीन और उसे लाने वाले हेल्थ वर्कर का स्वागत किया गया.
कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग पर विजय के लिए अंतिम प्रयास शुरू हो चुका है. इंसान की जीवन पर विजय का यह क्षण बेहद सुखद था. वैक्सीन आने से सभी खुश हैं, लेकिन सबसे ज्यादा हर्ष का माहौल स्वास्थ्य विभाग में है, क्योंकि फ्रंट लाइन में रहकर कोरोना से जंग लड़ने की जिम्मेदारी भी स्वास्थ्य विभाग ने उठाई है. लिहाजा अब वैक्सीन भी सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को ही लगने जा रही है. फिलहाल वैक्सीन की पहली डोज के लिये 6 हजार 910 वैक्सीन सरगुजा लाई गई है.
कोल्ड चेन सेंटर कितना तैयार ?
- 23 कोल्ड चेन प्वॉइंट.
- 82 ILR मशीन.
- 68 मशीन एक्टिव.
- 3 मशीन दुरुस्त की जा रहीं.
- ILR में 6 बास्केट.
- 20 हजार शीशी आएंगी.
- 2,398 लीटर वैक्सीन रखने की व्यवस्था.
- 1 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज रखने का इंतजाम.
- सोलर पैनल से 24 घंटे तक इलेक्ट्रिक बैकअप.
ये है तैयारी-
- प्रदेश में कुल 1349 वैक्सीनेशन सेंटर.
- पहले चरण में 99 केन्द्रों का होगा इस्तेमाल.
- प्रत्येक केन्द्र में 5 लोगों की ड्यूटी लगाई जाएगी.
- करीब 75 फीसदी महिलाओं की ड्यूटी लगेगी.
- स्वास्थ्य विभाग के काम में महिलाओं का रहा अहम रोल.
- 96 फीसदी लोगों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है.