सरगुजा: अंबिकापुर में मवेशियों से भरे कंटेनर को जब्त किया है. पुलिस के हाथ चार मवेशी तस्कर लगे हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी मवेशियों को उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे.
कंटेनर में थे 31 मवेशी
दरअसल मणिपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में मवेशी तस्करी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने बीती रात बिलासपुर चौक में वाहनों का जांच अभियान चलाया. तभी उत्तर प्रदेश से आ रहे एक कंटेनर वाहन चालक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर उस वाहन की तलाशी ली. जिसमें करीब 31 मवेशी थे.
पढ़ें: गौठानों की बढ़ेगी आय: वर्मी कंपोस्ट का रेट 2 रुपये प्रतिकिलो बढ़ा, 8 की जगह अब 10 रुपये में मिलेगा