सरगुजा :सीतापुर विधानसभा के मंगरैलगढ़ में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक अनाथ बालक ने कहा कि 'मेरा कोई नहीं है, मेरे माता-पिता का निधन हो चुका है, मैं अकेला हूं. बालक की बात पर संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को तत्काल बालक को छात्रावास में दाखिला दिलाने के निर्देश (CM Bhupesh helped the orphan child in Mangarailgarh) दिए. जिसके बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सीएम भूपेश बघेल के समर्थन में नारे लगाए.
किसानों में लगी होड़ : बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम ( Chief Minister Bhupesh Baghels meeting program) के तहत सरगुजा जिले के मंगरैलगढ़ गांव में पहुँचे थे. जब मुख्यमंत्री ने किसानों से पूछा कि किस - किस का ऋण माफ नहीं हुआ है , कोई किसान है जिसे ऋण माफी का लाभ ना मिला हो ? इतना सुनते ही किसान अपने - अपने ऋण माफी की जानकारी मुख्यमंत्री को बताने लगे. सभी किसानों में अपनी ऋण माफी की रकम बताने की होड़ लग गयी. सामने से आवाज आई एक लाख बीस हजार, एक लाख 40 हजार, 1 लाख 85 हजार, मेरा 2 लाख. ये ऋण माफी के वो आंकड़ें हैं, जो किसान एक स्वर में मुख्यमंत्री को बता रहे थे.