सरगुजा :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह स्थानीय सर्किट हाउस से निकलकर सबसे पहले महामाया मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर मां महामाया का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया, अमरजीत भगत, उमेश पटेल भी मौजूद थे. मां महामाया सरगुजा की आराध्य देवी हैं, जो सरगुजा राजपरिवार यानी मंत्री टीएस सिंहदेव की कुलदेवी भी हैं. मान्यता है कि यहां आने वाला हर शख्स सबसे पहले महामाया मां के दर्शन करता है, उसके बाद ही वो दूसरे काम की ओर कदम बढ़ाता है. मुख्यमंत्री भी इस मान्यता के अनुरूप अपने सभी आयोजनों से पहले महामाया मंदिर पहुंचे थे.
सीएम बघेल महामाया मंदिर पहुंचे पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज दो दिवसीय सूरजपुर दौरा, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं. सीएम के दौरे का आज तीसरा दिन है. सीएम भूपेश 14 और 15 दिसंबर को सूरजपुर पहुंचेंगे. बघेल करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण समेत कई सौगात जिले को देंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं. पुलिस-प्रशासन सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था कर रहा है.
पढ़ें- सीएम बघेल और सिंहदेव पहुंचे बलरामपुर, 250 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री का दो दिवसीय दौरा सूरजपुर में 14 और 15 दिसंबर को होना है. इसके लिए सभी जिला अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिले में नई सरकार बनने के बाद ये दूसरा दौरा है. नगर पालिका सूरजपुर में वे पहली बार पहुंच रहे हैं.