सरगुजा:संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह (first convocation of SGGU ambikapur ) सुबह साढ़े 11 बजे से राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में आयोजित है. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल अनुसुईया उइके करेंगी. अतिविशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. दीक्षान्त भाषण मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ राष्ट्र भाषा प्रचार समिति के अध्यक्ष गिरीश पंकज देंगे. विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और महापौर डॉ अजय तिर्की होंगे. इस अवसर पर दीक्षांत शोभायात्रा, राष्ट्रगान, कुलगीत गान, दीक्षांत यात्रा प्रस्थान कार्यक्रम होंगे.
अंबिकापुर में SGGU का पहला दीक्षांत समारोह, राज्यपाल अनुसुइया उइके करेंगी अध्यक्षता - Anusuiya Uikey at Sant Gahira Guru University
Anusuiya Uikey at Sant Gahira Guru University: SGGU के पहले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल अनुसुइया उइके समारोह की अध्यक्षता करेंगी. भूपेश बघेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये होंगे मानद उपाधी से सम्मानित : पहले दीक्षांत समारोह में साल 2010 से 2020 तक के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के अंतिम वर्ष में मेरिट में आने वाले 360 में से 232 छात्रों ने पंजीयन कराया है. पीएचडी के 76 में से 14 को उपाधि देनी थी जिसमे से 6 ने पंजीयन कराया है. दीक्षान्त समारोह में भित्तिकला के लिए सुंदरी बाई व जैव विविधता के लिए वृक्षमित्र ओपी अग्रवाल को मानद उपाधि राज्यपाल देंगी.पिछले साल ही यह दीक्षांत समारोह होना था लेकिन आखिरी समय में समारोह कैंसिल हो गया. दोनों मानद उपाधियां जब तय की गई थी, तब ओपी अग्रवाल और सुंदरी बाई दोनों ही जीवित थे. लेकिन दीक्षांत समारोह के पहले दोनों का ही निधन हो चुका है.
26वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: ईटीवी भारत को विशेष जूरी मेंशन पुरस्कार
ड्रेस कोड में होंगे छात्र :ड्रेस के लिए कुर्ता-पायजामा व साड़ी निर्धारित की गई है. दीक्षांत समारोह में पदक लेने वालों के लिए ड्रेस निर्धारित किया गया है. मेल के लिए पायजामा-कुर्ता, जैकेट व गमछा और महिलाएं कोसे की साड़ी व गमछा के साथ उपस्थित रहेंगी.
2010 में पहला बैच हुआ पास :विश्वविद्यालय सहित छात्र भी दीक्षांत समारोह को लेकर उत्साहित है. समारोह में मेधावी छात्र व उनके अभिभावक शामिल होंगे. ऑडियोरियम में सीमित स्थान होने के कारण पास में ही पंडाल में बैठक व्यवस्था की गई है. जहां एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख जा सकेगा. संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की स्थापना साल 2008 में हुई थी. पहले इसका नाम सरगुजा विश्वविद्यालय था. पहला पास आउट बैच 2010 में हुआ था.