सरगुजा : अंबिकापुर में मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdeo ) के संज्ञान में आते ही सिटी बस संचालक के खिलाफ कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया है. स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव अपने प्रदेश दौरे के दूसरे चरण में सरगुजा दौरे पर हैं. यहां एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों ने उनके संज्ञान में सिटी बस बन्द होने की बात लाई. सिंहदेव ने इस दौरान बताया की "सिटी बसों का संचालन शहर तक संभव नही है. इसलिए कुछ गांवों को जोड़कर इसे चलाया जा रहा था, अगर सिटी बस बंद है तो मैं इसे दिखवा लेता हूँ"
कठोर कार्रवाई की कही बात : मंत्री के इस बयान के कुछ ही घंटों बाद कलेक्टर ने निर्देश जारी किये हैं और सिटी बस संचालन के लिये कड़े तेवर दिखाए हैं. जिले में सिटी बस संचालन को लेकर अब सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा (Collector Sanjeev Kumar Jha) ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. उन्होंने जल्द से जल्द जिले में सिटी बस संचालन के निर्देश दिए हैं. अगर जल्द ही सिटी बसों का संचालन शुरू नहीं होता है तो ऐसे में बस ऑपरेटर के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी.
कितने की होगी वसूली :बस ऑपरेटर पर लंबित 23 लाख रुपए रॉयल्टी वसूला तो जाएगा ही साथ में उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. इसके साथ ही सारी बसें भी बस ऑपरेटर से वापस ले ली जाएंगी और बसों में हुए नुकसान की भरपाई भी बस ऑपरेटर से ही करवाया जाएगा. ऐसे में जल्दी बस का संचालन अगर बस ऑपरेटर ने नहीं किया तो यह उसके लिए बहुत भारी साबित होगा.