सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के दो जिलों के बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा जिले के दौरे पर रहेंगे. मंगलवार को मुख्यमंत्री रायपुर से सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से सीधे लुंड्रा विधानसभा के ग्राम सहनपुर उतरेंगे. यहां लोगों से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया व सीजीएमएससी के अध्यक्ष और लुंड्रा विधायक प्रीतम राम भी मौजूद रहेंगे. (Bhupesh Baghel to visit Lundra in Surguja )
भूपेश बघेल का लुंड्रा दौरा: सीएम दोपहर 1 बजे लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के करजी कतकालो के कार्यक्रम में शामिल होंगे।.यहां से इसी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बटवाही जाएंगे. जहां भेंट मुलाकात करेंगे. शाम पौने 5 बजे बटवाही से महामाया मंदिर पहुंच मुख्यमंत्री पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना करेंगे. शाम पांच बजे शहर के अजिरमा स्थित गोंडवाना भवन में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे. शाम सवा 6 बजे सर्किट हाउस अंबिकापुर पहुंचेंगे. जहां विभिन्न समाज व संगठनों के प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे.
नवसंकल्प चिंतन शिविर के लिए नेताओं को दी गई अलग-अलग जिम्मेदारी: भूपेश बघेल
लुंड्रा का चुनावी गणित:मुख्यमंत्री प्रदेश की 90 विधानसभा के दौरे पर निकले हैं. मुख्यमंत्री का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसे में लुंड्रा का चुनावी इतिहास भी जान लीजिये. लुंड्रा सीट से कांग्रेस के प्रीतम राम ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 22179 वोटों से जीत दर्ज की थी. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार को 77773 वोट मिले थे. बीजेपी के विजयनाथ सिंह को 55594 वोट मिले थे. लुंड्रा विधानसभा में 1 लाख 73 हजार 4 सौ 88 मतदाता हैं. इस क्षेत्र में कंवर, गोंड और मसीही समाज के लोगों की संख्या ज्यादा है. यहां की राजनीति को जातिगत समीकरण खास प्रभावित करती है.