छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सरगुजा के NH 130 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से भालू की मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार - Accident happened while crossing the road in Surguja

सरगुजा के नेशनल हाईवे-130 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा भालू की मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने भालू के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार किया.

Bear dies due to stumbling of unknown vehicle on NH 130 of Surguja
सरगुजा के NH 130 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से भालू की हुई मौत

By

Published : Mar 16, 2022, 8:17 PM IST

सरगुजा :एनएच-130 पर थाना के समीप सुबह 6 बजे करीब करीब 3 वर्ष का मादा भालू (female bear) सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पर वन अमला डांड़गांव परिक्षेत्र सहायक दुर्गेश सिंह (Dangaon Zone Assistant Durgesh Singh) के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा. वन रक्षक शशिकांत सिंह, गिरीश बहादुर सिंह, अमरनाथ राजवाड़े, दिनेश तिवारी और भरत सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नर्सरी उदयपुर लेकर आए. पशु चिकित्सक सन्तोष पैकरा ने शव परीक्षण किया. इसमें पाया गया कि सीने में अंदरूनी चोट की वजह से भालू की मौत हुई है. वन परिक्षेत्राधिकारी सपना मुखर्जी और वन अमला की टीम ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूर्ण करने के बाद भालू के शव का नर्सरी उदयपुर में ही अंतिम संस्कार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details