सरगुजा: छत्तीसगढ़ की बलरामपुर पुलिस ने भाई की हत्या के आरोप में भाई को गिरफ्तार (Brother killed brother in balrampur ) किया है. आरोपी ने अपने भाई की लाठी से बेदम पिटाई कर दी थी. जिससे इलाज के दौरान रायपुर में उसकी मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम केसारी के रहने वाले रामबंदी रंते को 7 सितंबर 2021 को उसके ही भाई जिरजोधन ने लाठी से पीट दिया था. इस पिटाई में मृतक के सिर, पैर में गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद इलाज के लिए उसे रायपुर रेफर किया गया था.
सगा भाई ही निकला हत्या का आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ की खबर
Murder accused arrested in balrampur: बलरामपुर में हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बीजापुर में नक्सलियों ने पूर्व नक्सली को किया अगवा, पत्नी ने की मार्मिक अपील
बलरामपुर में भाई ने भाई की हत्या की:रायपुर में उपचार के दौरान दो दिनों बाद 9 सितंबर को रामबंदी रंते की मौत हो गई थी. इस मामले में रायपुर पुलिस ने केस दर्ज कर डायरी रघुनाथनगर पुलिस को भेजी थी. जांच में पीएम रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीण की मौत भाई की पिटाई से होने की बात सामने आई. जिसके बाद एसपी राम कृष्ण साहू, एएसपी सुशील नायक के निर्देश पर एसडीओपी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी भाई जिरजोधन रंते को धारा 302 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.