सरगुजा: कोरोना के लिए बने खास आरोग्य सेतु एप्लीकेशन ने अंबिकापुर के लोगों की धड़कनें बढ़ा रखी हैं. अंबिकापुर में आरोग्य सेतु एप एक पॉजिटिव मरीज के बारे में बता रहा है, जिससे लोग डर गए हैं. वाट्सएप ग्रुप में मैसेज के साथ-साथ लोग लगातार अधिकारियों को कॉल करके सच जानने की कोशिश कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग से इसकी जानकारी मांग रहे हैं.
ETV भारत ने जब स्वास्थय विभाग ने उच्च अधिकारियों से संपर्क किया. अधिकारियों ने साफ किया कि अंबिकापुर में अब भी कोई कोरोना मरीज नहीं है. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित हुई महिला स्वस्थ होने के बाद अंबिकापुर आई है और उनकी रिपोर्ट के आधार पर आरोग्य सेतु में इस तरह की सूचना आ रही है. लेकिन दिल्ली से आई महिला का रैपिड टेस्ट और आरटी-पीसीआर दोनों ही निगेटिव आ चुका है. दिल्ली के अस्पताल में उसके 2 निगेटिव टेस्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. लिहाजा आरोग्य सेतु में मिल रही जानकारी से घबराने की जरूरत नहीं है.