सरगुजा:मांड नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद गुरुवार को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पुल निर्माण का भूमिपूजन और शिलान्यास (Bhoomi Pujan for construction bridge over Mand river ) किया. लेकिन इस आयोजन में स्थानीय जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और सरपंच की अनदेखी से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान लोक निर्माण विभाग, सेतू निर्माण के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की बहस भी हुई. शासकीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर शासकीय अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों ने उपेक्षा करने का आरोप लगाया.
क्यों हुआ बवाल?
सालों से मांड नदी पर पुल का इंतजार कर रहे पथरई के लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है. शुक्रवार को पुल का भूमिपूजन कर दिया गया. हालांकि इस दौरान मनमुटाव भी देखने को मिला. इस क्षेत्र में सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य भाजपा समर्थित हैं. मंत्री अमरजीत भगत शिलान्यास करने पहुंचे तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों को छोड़ नेताजी के करीबी जनप्रतिनिधियों को ही आमंत्रित किया गया. जिसके बाद भाजपा नेताओं ने बवाल शुरू कर दिया.