छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कांग्रेस डेमोक्रेटिक पार्टी है यहां सबको बोलने का अधिकार, भाजपा में इतना कोई बोल नहीं सकता : उल्का

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का ने राजीव भवन अम्बिकापुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान सत्ता और संगठन के समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई.

AICC Secretary Saptagiri Shankar visits Ambikapur
सप्तगिरी शंकर उल्का

By

Published : Oct 22, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 10:26 PM IST

अंबिकापुर:सप्तगिरी शंकर उल्का ने शुक्रवार को राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की. सत्ता और संगठन के समन्वय पर चर्चा की. कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी पीड़ा बताई. बैठक में कार्यकर्ताओं का असंतोष भी नजर आया. सूत्रों के मुताबिक सिंहदेव समर्थकों की उपेक्षा से कार्यकर्ता नाराज हैं.

कार्यकर्ताओं से चर्चा

यह भी पढ़ें:IG-SP Conference: गांजे की एक पत्ती की भी ना हो इंट्री, हुक्का बार भी हो प्रतिबंधित: CM भूपेश


मीडिया ने ढाई साल का फार्मूला बनाया

AICC सचिव सप्तगिरि शंकर ने कहा कि ढाई साल का फार्मूला मीडिया का बनाया हुआ है. पुनिया साहब, भूपेश बघेल और बाबा साहब भी कह चुके हैं. बाबा साहब (टी एस सिंहदेव) नंबर 2 हैं. सरकार में वो खुद सबकुछ देख रहे हैं. कार्यकताओं में असंतोष के सवाल पर बोले कोई नाराजगी नहीं है. विधायक मंत्री के घर जाकर आरोप लगाते हैं, इस पर बोले हम पार्टी फोरम में इसके लिए बात करेंगे. कांग्रेस डेमोक्रेटिक पार्टी है यहां सबको बोलने का अधिकार है, भाजपा में इतना कोई नहीं बोल सकता है.

AICC सचिव सप्तगिरी शंक


कोल ब्लॉक आवटन को लेकर सीएम से करेंगे बात

सरकार में सीएम कुर्सी को लेकर शक्ति प्रदर्शन के सवाल पर बोले कि भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की जय वीरू की जोड़ी है और सब एक हैं. कुछ गुटबाजी नहीं है हम सब एक हैं. सरगुजा की 14 में 14 सीट जीते थे अगले चुनाव में क्या जीतेंगे? बलरामपुर में कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमलोग फिर जीतेंगे. सचिव सप्तगिरि शंकर ने कहा कि ये पार्टी फोरम की बात है मीडिया के सामने जाकर मुझे बात नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बस्तर दौरा है. हम लोग सरगुजा बुलाने का प्लान बना रहे हैं. कोल ब्लॉक आवटन को लेकर मुख्यमंत्री से इस विषय में बात करेंगे.

उल्का की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हंगामेदार रही

गौरतलब है कि AICC सचिव सप्त गिरी शंकर उल्का की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हंगामेदार रही. अंदर मीडिया की एंट्री तो नहीं थी, लेकिन आवाजें बाहर तक आ रही थी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पूरी बैठक में कार्यकर्ता व नेता सिर्फ सरकार के प्रति नराजगी जाहिर करते रहे. सरगुजा के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप लगा. टीएस सिंहदेव के समर्थकों की उपेक्षा और टीएस सिंहदेव को सीएम बनाने का मुद्दा भी अहम रहा, लेकिन बाहर निकलने के बाद सप्त गिरीशंकर ने इन सारे सवालों को टालते हुये उसे पार्टी फोरम के अंदर के बात कह दी. यह भी कह दिया की ढाई-ढाई साल का कोई फार्मूला नहीं है.


यह भी पढ़ें:जोगी कांग्रेस की पदयात्रा रैली को पुलिस ने बलपूर्वक रोका, एसडीएम के हाथों सौंपा ज्ञापन

काम को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि जिले में प्रशानिक अधिकारी को अगर जनता के किसी काम को बताया जाता है तो उसे गंभीरता से नहीं लेते है चाहे वो पट्टा का मामला हो या पीडीएस का. युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि संगठन में अनुशासन जरूरी है. युवा कांग्रेस एनएसयूआई में अनुशासन लागू होता है तो विधायकों पर भी लागू हो जो हमारे स्वास्थ्य मंत्री के बारे में अनर्गल टिप्पणी करते है.

कार्यकर्ता को उचित सम्मान संगठन का दायित्व

युवा कांग्रेस के नीतीश चौरसिया ने कहा कि कार्यकर्ता को उचित सम्मान एवं जगह देना संगठन की दायित्व है. उन्हें सरकार बनाने में उनका सहभागिता है. एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि जो विपक्ष के संघर्ष से सत्ता तक के सफर में जो साथ नहीं दिया वो आज मंचों पर आसीन होते है उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए.

नेता का अपमान करना ठीक नहीं
प्रदेश सचिव सतीश बारी ने कहा कि स्वास्थ सेवाओ में हर योजना में स्वास्थ्य मंत्री का नाम फोटो न होना कहीं न कहीं हमारे नेता का अपमान करने का प्रयास किया जा रहा है. एनएसयूआई विधनसभा के अध्यक्ष आशीष जायसवाल में कहा कि विपक्ष के दौर में हमारी मांग थी. महाविद्यालय की दिनांक तक पूरी नहीं हो पाई. हमने सरकार को लगतार अवगत करवाया.

कार्यकारी अध्यक्ष विकल झा एवं शुभम जायसवाल ने कहा कार्यकर्ताओं पर झूठा एफाईआर करवाया जाता है और भाजपा समर्थित आदमी आज कांग्रेस में आकर मंत्रियों की वीडियो बनाता है और शिकायत हमारी करता है, और उसकी शिकायत पर हमारे ऊपर एफआईआर होती है.

Last Updated : Oct 22, 2021, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details