सरगुजा: 100 बिस्तर के जिला अस्पताल के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद अब 133 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी मिल गई है. शासन ने डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ के साथ ही जिला अस्पताल के पूरे सेटअप के लिए स्वीकृति दे दी है. इसे लेकर शासन की ओर से आदेश भी जारी किया जा चुका है और अब शासन के आदेश के बाद जिला अस्पताल भी अपने अस्तित्व में आ चुका है. जिला अस्पताल के अस्तित्व में आने के बाद उन चिकित्सकों ने राहत की सांस ली है जिन्हें मेडिकल कॉलेज में मर्ज कर दिया गया था.
स्वीकृति मिलने के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों को डीएमई के अधीन मर्ज कर दिया गया था. डीएमई के अधीन होने के बाद डीएचएस के चिकित्सा अधिकारियों की समस्या बढ़ गई थी. प्रदेश के बाकी जिलों में जिला अस्पताल का सेटअप मौजूद था सिर्फ सरगुजा को छोड़कर, ऐसे में शासन की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल पर सरगुजा में 100 बिस्तर के जिला अस्पताल की सैद्धांतिक स्वीकृति बजट के दौरान दी थी. जिला अस्पताल की स्वीकृति मिलने के बाद अब शासन ने जिला अस्पताल के चिकित्सकों, स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए 133 पदों की स्वीकृति दे दी है.
चिकित्सकों में खुशी का माहौल
इस स्वीकृति के बाद जिला अस्पताल के उन चिकित्सकों में खुशी का माहौल है जिन्हें डीएमई में मर्ज कर दिया गया था और वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए जेआर के पद पर काम कर रहे थे. एक मई को शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब जिला अस्पताल के चिकित्सक फिर वापस सीएचएस में आ जाएंगे, लेकिन वे तब तक मेडिकल कॉलेज के लिए ही काम करेंगे.