कोरिया : 'सरकार तुहर द्वार' के तहत कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में कोटवारों की बैठक का आयोजन (Administrative officers took a meeting of Kotwars) एसडीएम कार्यालय के सभाकक्ष में हुआ. जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और एसडीओपी मनेंद्रगढ़ सहित राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. कलेक्टर के निर्देश के बाद अनुभाग स्तर पर कोटवारों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के सभी कोटवारों को बैठक में बुलाया गया. जिसमें मुख्य रूप से एसडीएम मनेंद्रगढ़ और एसडीओपी मनेंद्रगढ़ सहित तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद थे.
कोटवार बनें जिम्मेदार : वहीं एसडीओपी राकेश कुमार कुर्रे (SDOP Rakesh Kumar Kurre) ने कोटवारों को जानकारी देते हुए बताया कि आपके गांव में यदि कोई नया व्यक्ति आता है तो उसके बारे में जानकारी लें . उसकी जानकारी नजदीकी थाने में दें. अक्सर देखा जाता है कि गांव में कई प्रकार के अपराध जैसे चोरी , लूट , मारपीट जैसी घटनाओं की जानकारी में आती रहती है. वहीं गांव में अनजान व्यक्ति अगर आप को दिखता है तो उससे जानकारी लें कि वह किसलिए और किस काम से गांव में आया है. कई बार देखा जाता है कि अनजान लोग बार-बार गांव में जाकर रेकी की जाती है. फिर अपराध को अंजाम दिया जाता है.