अंबिकापुर: खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों से रुपए ऐंठने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लोगों से हेलमेट और कागजात चेकिंग के नाम पर रुपए वसूल करता था. पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-आईपीएल मैच में दांव लगा रहे 2 युवक गिरफ्तार, 8 लाख रुपये की सट्टा-पट्टी जब्त
6 अक्टूबर को मणिपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सुंदरपुर का शिबू दास अंबिकापुर से घर लौट रहा था. सुंदरपुर मोड़ पर फूटामूढ़हा तालाब के पास एक बाइक सवार अज्ञात युवक ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बाइक रुकवाई और दस्तावेजों की मांग की. दस्तावेज नहीं दिखाने पर शिबू दास से 6 हजार रुपए की मांग की. 6 हजार नहीं होने पर आरोपी ने युवक की जेब से एक हजार रुपए निकाल लिए और उसे यह कहकर भगा दिया कि पुलिस अधिकारी के आने से ज्यादा जुर्माना भरना पड़ेगा. पुलिस के डर से युवक चुपचाप घर पहुंच गया और इसकी जानकारी परिजन को दी.
इसके कुछ दिन बाद ही शिबू दास के ससुर कंठमनी दास अपने बेटे परमानंद के साथ बाइक खरीदने के लिए अंबिकापुर गए थे. इस दौरान उसे भी बाइक सवार ने रोककर हेलमेट नहीं पहनने को लेकर चालान काटने की धमकी देते हुए 900 रुपए जेब से निकाल लिए और उन्हें भी अधिकारियों का डर दिखाकर भगा दिया. एक ही परिवार में दो बार हुई घटना से उन्हें ठगी की आशंका होने लगी. उन्होंने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की. दोनों ही पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी.