सरगुजा: कोरोना के कहर के बीच सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही कम हो गई थी, लेकिन कुछ रियायत मिलने के बाद से एक बार फिर से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है. इसी बीच अंबिकापुर के नवापारा उंराव कॉम्पलेक्स के पास एक तेज रफ्तार बाइक से स्कूटी सवार पिता-पुत्री की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर दूर जा गिरे.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 11 वर्षीय बच्ची खुशी सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि उसके पिता सुधीर सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे और सुधीर सिंह को उपचार के लिए परिजनों ने मिशन अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक का उपचार भी एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद बच्ची के परिजन सदमे में है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
बाइक-स्कूटी की भिड़ंत में मासूम की मौत