सरगुजा:कोरोना संक्रमण के केस अब थाने तक पहुंच गए हैं. पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिले के धौरपुर थाना में एक ही दिन में 5 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने से महकमें में हड़कंप मच गया है. संक्रमित पुलिसकर्मियों को आइसोलेट करने के साथ ही थाने को 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है.
अंबिकापुर को विद्युत शवदाह गृह के लिए मिली 47 लाख की स्वीकृति
एक साथ 5 पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के पीछे पुलिसकर्मियों की लापरवाही बरतने की बात भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले धौरपुर थाने में एक आरक्षक और मुंशी कोरोना संक्रमित हुए थे. दोनों के संक्रमित होने के बाद थाने में बाकी किसी भी पुलिसकर्मियों की जांच नहीं कराई गई थी. कुछ दिनों बाद ही टीआई आरके केसरवानी समेत कई पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत में सुधार नहीं होने पर पुलिसकर्मियों ने कोविड जांच कराई. जांच में थाना प्रभारी, एक एएसआई और तीन आरक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए. थाने को सैनिटाइज करने के साथ ही 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.