छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सरगुजा के धौरपुर थाना के 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव - सरगुजा में कोरोना

सरगुजा के धौरपुर थाना में एक ही दिन में 5 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. टीआई समेत 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव है. थाने को 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है.

5 policemen of Dhaurpur police station of Surguja found corona positive
धौरपुर थाना सरगुजा

By

Published : Apr 25, 2021, 11:49 AM IST

सरगुजा:कोरोना संक्रमण के केस अब थाने तक पहुंच गए हैं. पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिले के धौरपुर थाना में एक ही दिन में 5 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने से महकमें में हड़कंप मच गया है. संक्रमित पुलिसकर्मियों को आइसोलेट करने के साथ ही थाने को 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है.

अंबिकापुर को विद्युत शवदाह गृह के लिए मिली 47 लाख की स्वीकृति

एक साथ 5 पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के पीछे पुलिसकर्मियों की लापरवाही बरतने की बात भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले धौरपुर थाने में एक आरक्षक और मुंशी कोरोना संक्रमित हुए थे. दोनों के संक्रमित होने के बाद थाने में बाकी किसी भी पुलिसकर्मियों की जांच नहीं कराई गई थी. कुछ दिनों बाद ही टीआई आरके केसरवानी समेत कई पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत में सुधार नहीं होने पर पुलिसकर्मियों ने कोविड जांच कराई. जांच में थाना प्रभारी, एक एएसआई और तीन आरक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए. थाने को सैनिटाइज करने के साथ ही 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

सरगुजा में शनिवार को मिले 656 नए पॉजिटिव मरीज

सरगुजा में शनिवार को 656 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 3 हजार 171 है. अब तक जिले में 133 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. शनिवार को प्रदेश में 16,731 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 203 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को 13,348 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,22,963 पहुंच गई है.

सरगुजा में मई तक बढ़ा लॉकडाउन

सरगुजा में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों को देखते हुए जिले में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. जिले में लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ा दी गई है. हालांकि इस बार लॉकडाउन में राशन-पानी की जरूरतों को देखते हुए थोड़ी ढील दी गई है. लॉकडाउन में दुकानें खोलने की अनुमति तो नहीं दी गई है, लेकिन लोग के ऑर्डर पर सामान को होम डिलीवरी की छूट दी गई है. अंडा, मटन, मछली की भी होम डिलीवरी होगी. ई-कॉमर्स सेवाओं में भी छूट दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details