छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अंबिकापुर को विद्युत शवदाह गृह के लिए मिली 47 लाख की स्वीकृति - electrical crematorium in ambikapur

अंबिकापुर में विद्युत शवदाह गृह के लिए मंजूरी मिल गई है. शासन ने 47 लाख की स्वीकृति दी है.शासन ने शवदाह गृह के लिए एक सप्ताह में टेंडर करने और मशीन को स्थापित करने के निर्देश दिए है.

47 lakhs approval for electrical crematorium in ambikapur
अंबिकापुर मुक्तिधाम

By

Published : Apr 25, 2021, 10:26 AM IST

सरगुजा :कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. मुक्तिधाम की हालत डराने वाली है. शवों को अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. सरगुजा में विद्युत शवदाह की मांग उठ रही थी, जिसे शासन ने स्वीकृति दे दी है. नगरीय प्रशासन विभाग ने शवदाह गृह के लिए 47 लाख रुपए की अनुमति दी है. जल्द ही शहर में मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए शवदाह गृह उपलब्ध हो जाएगा.

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 16,731 नए केस, 203 की मौत

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई बड़े शहरों में मुक्तिधाम भर चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रही है. निकाय शासन से विद्युत शवदाह गृह की मांग कर रहे थे. सीएम भूपेश बघेल ने महापौर अजय तिर्की ने भी इसका मुद्दा उठाया था. महापौर ने अंबिकापुर नगर निगम को एक विद्युत शवदाह गृह देने की मांग की थी.

एक सप्ताह में शुरू होगा काम

सरगुजा में विद्युत शवदाह गृह के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को एक साल पहले भेजा गया था, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिल पाई थी. सीएम की बैठक के बाद निगम ने फिर से प्रस्ताव नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा था. शासन ने इसके लिए 47 लाख रुपए की राशि की अनुमति दी है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. शासन ने शवदाह गृह के लिए एक सप्ताह में टेंडर करने और मशीन को स्थापित करने के निर्देश दिए है. महापौर डॉ. अजय तिर्की ने बताया कि शासन से विद्युत शवदाह गृह की स्वीकृति मिली है और 7 दिन के अंदर निविदा की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

सरगुजा में शनिवार को मिले 656 नए पॉजिटिव मरीज

सरगुजा में शनिवार को 656 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 3 हजार 171 है. अब तक जिले में 133 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. शनिवार को प्रदेश में 16,731 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 203 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को 13,348 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,22,963 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details