छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अंबिकापुर: सड़क हादसे में 1 महिला की मौत, 8 घायल - Road accident in Mainpat

सरगुजा जिले के मैनपाट के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गई. इस सड़क हादसे में मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई. हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

1-woman-died-and-8-injured-in-road-accident-near-mainpat-ambikapur
सड़क हादसा

By

Published : Feb 7, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 7:46 PM IST

सरगुजा:जिले के मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है.

सड़क हादसा

मैनपाट के पथरई में बालक यीशु प्रभु तीर्थ यात्रा होने जा रही है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए अंबिकापुर के राजाराम का परिवार और रघुनाथपुर दर्रीडीह के परिवार के सदस्य स्कॉर्पियो से जा रहे थे. गाड़ी में बच्चे-बड़े समेत कुल 11 लोग सवार थे. इस दौरान कमलेश्वरपुर थाना के रोपाखर-औराडांड के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक 37 साल की महिला प्रमिला की मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी, एक की मौत

आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी थाने में दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने फोन के जरिए एक महिला की मौत होने की बात कही है.

Last Updated : Feb 7, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details