सरगुजा : छत्तीसगढ़ सरकार ने जशपुर के पहाड़ी कोरवा और बिरहोर समुदाय के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों की भर्ती की है. जशपुर के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने बैठक में इस संबंध में अनुमोदन किया था.
जशपुर जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि मंत्री अमरजीत भगत के अनुमोदन के बाद 67 पहाड़ी कोरवा और बिरहोर जनजाति के युवकों भर्ती की गई है. शासन ने इनकी नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए हैं. बता दें कि एक दिन में ही पहली बार इतने लोगों की भर्ती की गई है.
10 हजार रुपये मिलेगा वेतन
शासन की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार इन्हें सात महीने के लिए नियुक्त किया गया है. इन्हें शासन की तरफ से हर महीने 10 हज़ार रुपए निश्चित वेतन दिया जाएगा.