छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

कोरोना का सर्वे करने प्रतिदिन 100 घरों में पहुंचेंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षक - Corona prevention measures in Raipur

राजधानी रायपुर में कोरोना की रोकथाम और इलाज के लिए नगर निगम की ओर से बनाए गए 870 ग्रिड में 1800 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षक सभी जोन में हर दिन 100 घरों का सर्वे किया जाएगा. महापौर ने इस दौरान शहरवासियों से सहयोग की अपील की है.

Corona survey in Raipur
रायपुर में कोरोना का सर्वे

By

Published : Aug 14, 2020, 1:56 PM IST

रायपुर : कोरोना से जंग लड़ने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. नगर निगम की ओर से किए गए 870 ग्रिड में 1800 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षक प्रतिदिन 100 घरों में पहुंचकर बुजुर्गो, गर्भवती महिलाओं और सांस संबंधी रोगों से पीड़ित लोगों का सर्वे किया जाएगा. महापौर एजाज ढेबर और आयुक्त सौरभ कुमार ने कोरोना के जोनवार सर्वे की बैठक लेकर गहन समीक्षा की. इस बैठक में जोन कमिश्नर, जोनवार नियुक्त इंसीडेंट कमांडर, जोन पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक को आवश्यक निर्देश दिए.

रायपुर में कोरोना का सर्वे

बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिया कि नगर निगम में बनाए गए प्रत्येक ग्रिड में आने वाले 500 से 600 मकानों का सर्वे दूसरे चरण में शुरू किया जाए, हर टीम प्रतिदिन 100 मकानों का सर्वे करे और 5 दिनों में राउंड पूरा करके फिर से उस घर पर सर्वे करे, जहां से सर्वे टीम ने प्रारम्भ किया हो, इससे घर में आने वाला बदलाव जानकारी सर्वे टीम के सामने आ सकेगा, जो समय पर सही और त्वरित इलाज की दृष्टि से सहायक रहेगा.

पढ़ें:- कोरबा: कलेक्टर और एसपी हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल में शामिल

शहरवासियों से सहयोग की अपील

आयुक्त ने विशेष तौर पर बुजुर्गो, गर्भवती महिलाओं और स्वास सम्बंधित रोगों से पीडि़त लोगों की दूसरे चरण के सर्वे में पहचान करना प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिया है. आयुक्त ने निर्देश दिए कि कोई मकान छूटने न पाए, यह सर्वे टीम सुनिश्चित कर ले. महापौर ने बैठक में निर्देशित किया कि सभी को कोरोना के लक्षण और बचाव की जानकारी दी जाए.

सभी नगर निगम की सर्वे टीम को सही जानकारी दें, ताकि कोरोना से रायपुर में शीघ्र निजात मिल सके. जिस घर में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं, उनको सहयोग देवे, न कि उनका सामाजिक बहिष्कार करें, कारण की बचाव अधिक आवश्यक है, ना कि सामाजिक बहिष्कार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details