छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

बिलासपुर: बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत - बस एक्सीडेंट में युवक की मौत

रतनपुर में एक युवक बस की चपेट में आ गया. इस हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई.

Youth died in bus accident
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Aug 10, 2020, 9:56 PM IST

बिलासपुर : रतनपुर में सोमवार को सड़क हादसे में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक का नाम अजय है जो 35 साल का बताया जा रहा है, जो पेंडरवा के स्वास्थ्य केंद्र में बतौर नर्स कार्यरत अपनी बहन के घर घूमने कुछ दिनों पहले आया था.

घटना के प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक सोमवार को मृतक अजय पेंडरवा स्कूटी पर बैठकर घूमने जा रहा था. तभी स्कूटी बेकाबू हो गई जिससे वह सड़क पर गिर गया. इस दौरान सामने से आ रही बस की चपेट में वह आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें:- पति को जहर खिला, पड़ोसी के साथ भागी महिला, रक्षा बंधन पर गई थी मायके

बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई
बस स्कूटी पर बैठे अजय को कुचलते हुए आगे निकल गई. बस के पिछले पहिए के नीचे आकर अजय की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही इस हादसे में किरण यादव जख्मी हो गया. मृतक और घायल को किसी तरह रतनपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पुलिस कर्मियों के साथ स्वयं रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने वाहन से शव को नीचे उतारा. इस घटना को अंजाम देने वाले बस में करीब 50 से 60 लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद बस चालक बस को लेकर भागने लगा था, जिसे किसी तरह लोगों ने पीछा कर गांधीनगर के पास पकड़ा.जिसके बाद पुलिस यात्रियों सहित बस को थाने लेकर पहुंची और बस चालक के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details