छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

बेमेतरा: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, आरोपी युवक गिरफ्तार

युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Case of objectionable comments in social media
सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला

By

Published : Aug 5, 2020, 7:02 PM IST

बेमेतरा : सोशल मीडिया में युवती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, युवक की ओर से सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद उसे कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक

सिटी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू की और साक्ष्य के आधार पर आरोपी तारकेश चंद्रवंशी (27 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. आरोपी थाना पिपरिया के अंतर्गत झलमला गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. कार्रवाई के दौरान SDOP राजीव शर्मा, टीआई राजेश मिश्रा और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

पढ़ें:- बेमेतरा: रात के अंधेरे का फायदा उठाकर महिला के मंगलसूत्र को चुराने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

इससे पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
बता दें कि यह जिले का पहला मामला नहीं है इससे पहले भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जिला पुलिस ने कार्रवाई की है. इससे पहले सेवानिवृत्त फौजी को सोशल मीडिया में नाबालिग की पहचान उजागर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details