छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

पेंड्रा रोड-निगोरा के बीच पटरी बिछाने का काम 7 महीने पहले पूरा, रेल मंत्री ने दी जानकारी - बिलासपुर में रेल लाइन बिछाने का काम

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर कटनी रेल मार्ग में पेंड्रा रोड से निगोरा के बीच 26 किलोमीटर तक पटरी बिछाने का काम निर्धारित समय से 7 महीने पहले पूरा कर लिया है.केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Pendra Road to Nigora Rail line
पेंड्रा रोड से निगोरा रेल मार्ग तैयार

By

Published : Aug 9, 2020, 5:38 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मारवाही :कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर कटनी रेल मार्ग में पेंड्रा रोड से निगोरा के बीच 26 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है. रेलवे ने इस तीसरी रेल लाइन का काम समय से पहले पूरा किया है ,जिसकी जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी है.

पेंड्रा रोड से निगोरा रेल मार्ग तैयार
दरअसल बिलासपुर से अनूपपुर रेल सेक्शन में पेंड्रा रोड निमोरा रेलवे स्टेशन के बीच प्रस्तावित तीसरी लाइन का पहला सेक्शन है, जिसे कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के दौरान RBNL ने लॉकडाउन का फायदा उठाया और रेल लाइन बिछाने का काम समय सीमा से 7 महीने पहले ही पूरा कर लिया है.

पढ़ें:- बिलासपुर: एसपी ने सिरगिट्टी थाना का किया निरीक्षण, दिए जरुरी दिशा निर्देश

केंद्रीय रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
बिलासपुर से लेकर अनूपपुर रेलवे स्टेशन तक तीसरी लाइन का काम प्रस्तावित है. बड़ा प्रोजेक्ट होने के कारण सेक्शन के अनुरूप काम को पूरा किया जा रहा है. पेंड्रा रोड से आगरा रेलवे स्टेशन तक रेल लाइन बिछाने का कार्य आरबीएनएल को सौंपी गई थी. यह प्रोजेक्ट समय से पहले पूरा हो गया है. सबसे बड़ी बात है कि रेल लाइन बिछाने का यह कार्य लॉकडाउन के दौरान किया गया है. रेलवे ने लॉकडाउन में ही तेजी से काम शुरू कर और निर्धारित समय सीमा से पहले ही इसे पूरा कर लिया. समय से पहले काम पूरा किए जाने की जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर ट्वीट कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details