छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी की कोशिश, प्रेमिका की मौत - suicide case

भिलाई के चरोदा डी-केबिन के पास आज सुबह एक प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान देने की कोशिश की.जिसमें नाबालिग प्रेमिका की मौत हो गई,वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Lover couple tried to commit suicide
प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी की कोशिश

By

Published : Aug 9, 2020, 6:56 PM IST

दुर्ग :भिलाई के चरोदा डी-केबिन के पास रविवार सुबह एक प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के सामने कूदकर जान देने की कोशिश की. जिसमें प्रेमिका की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई, मृतिका नाबालिग बताई जा रही है. वहीं युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था,लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

कुम्हारी पुलिस मृतिका और युवक के परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है. प्रेमी जोड़ा कुम्हारी थाना के उरला बस्ती के रहने वाले बताए जा रहे हैं. प्रेमी जोड़े ने मुंबई हावड़ा रेल रूट पर आ रही मालगाड़ी के सामने आकर अपने आप को खत्म करने की कोशिश की थी. लेकिन इस घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया और प्रेमिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पढ़ें:-स्कूल साथी ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी

परिजनों से पूछताछ जारी
भिलाई तीन जीआरपी प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि नाबालिग लड़की की लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है. वहीं ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती किया गया है. प्रेमी युगल शनिवार की रात से ही घर से गायब थे. युवक एक दूध कंपनी में ड्राइवर का काम करता है, मृतिका त्रिवेणी साहू और घायल युवक का नाम रितिक पाल बताया जा रहा है . घटना की सूचना दोनों के परिजन की दे दी गई हैं. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. दोनों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details