रायपुर:जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए कलेक्टर डॉक्टर एस भारतीदासन के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस जागरूकता महा-अभियान में कोविड-19 स्पेशल फोर्स और सामाजिक संगठन लगातार शहर की बस्तियों में भी पहुंच रहे हैं. बिना मास्क बाइक पर सड़कों पर निकलने वालों पर अब यातायात पुलिस भी हाईटेक कैमरे से निगरानी कर उनके घर पर नोटिस भेज रही है. सभी जोन कमिश्नर और स्व-सहायता समूह की महिलाएं और नगर निगम का दस्ता भी पूरे शहर में घूम जुर्माने की कार्रवाई कर रहा है.
जिला प्रशासन, जिला पुलिस, नगर निगम की संयुक्त टीम लगातार चौक-चौराहों पर चालानी कार्रवाई कर लोगों को सजग कर रही है. इस महा-अभियान से अब सामाजिक संस्थाओं के साथ वेलफेयर एसोसिएशन, मोहल्ला समिति के एक बड़ा जागरूक वर्ग लोगों को सजग करने अपनी बड़ी भूमिका निभा रहा हैं. कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और भीड़-भाड़ में जाने से बचने की अपील भी आम लोगों से की जा रही है.
व्यवसायी भी निभा रहे अपनी जिम्मेदारी