छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

कोरोना योद्धाओं की टीम गली-मोहल्लों में पहुंच लोगों को कर रही है जागरूक - Corona awareness campaign

रायपुर में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए कोविड-19 स्पेशल फोर्स और सामाजिक संगठन की ओर से जागरूकता महा-अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज कई रिहायशी इलाके, व्यवसायिक परिसर, सब्जी बाजार में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया.

Corona awareness campaign
कोरोना जागरूकता अभियान

By

Published : Aug 19, 2020, 3:54 PM IST

रायपुर:जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए कलेक्टर डॉक्टर एस भारतीदासन के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस जागरूकता महा-अभियान में कोविड-19 स्पेशल फोर्स और सामाजिक संगठन लगातार शहर की बस्तियों में भी पहुंच रहे हैं. बिना मास्क बाइक पर सड़कों पर निकलने वालों पर अब यातायात पुलिस भी हाईटेक कैमरे से निगरानी कर उनके घर पर नोटिस भेज रही है. सभी जोन कमिश्नर और स्व-सहायता समूह की महिलाएं और नगर निगम का दस्ता भी पूरे शहर में घूम जुर्माने की कार्रवाई कर रहा है.

लोगों को जागरूक करते कोरोना योद्धा

जिला प्रशासन, जिला पुलिस, नगर निगम की संयुक्त टीम लगातार चौक-चौराहों पर चालानी कार्रवाई कर लोगों को सजग कर रही है. इस महा-अभियान से अब सामाजिक संस्थाओं के साथ वेलफेयर एसोसिएशन, मोहल्ला समिति के एक बड़ा जागरूक वर्ग लोगों को सजग करने अपनी बड़ी भूमिका निभा रहा हैं. कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और भीड़-भाड़ में जाने से बचने की अपील भी आम लोगों से की जा रही है.

लोगों को जागरूक करते कोरोना योद्धा

व्यवसायी भी निभा रहे अपनी जिम्मेदारी

इस सामूहिक प्रयास में रायपुर के व्यवसायियों भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी दुकानों में बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को रोक-टोक कर रहे हैं. साथ ही दुकान के गेट पर ही रस्सी से बैरिकेटिंग कर सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित कर रहे हैं. कोविड-19 स्पेशल फोर्स आज कई रिहायशी और व्यवसायिक परिसर, सब्जी बाजार में कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया.

पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, 10 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ

छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जिसपर रोक लगाने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश में रोजाना सैकड़ों की संख्या में पॉजिटिव मरीजों की पहचान की जा रही है. अबतक छत्तीसगढ़ में कुल 16 हजार 833 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 828 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details