बीजापुर :कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से छात्र - छात्राओं की शिक्षा में कमी न आए इसके लिए कई प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं. जिले में भी पढ़ई तुंहर दुआर योजना के अन्तर्गत शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के साथ-साथ जिन बच्चों के पास मोबाइल नहीं है, उनकी शिक्षा को ध्यान में रखते हुए गांवों और गली मोहल्ले में कक्षा लगाकर पढ़ाई कराया जा रहा हैं. इसके तहत शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर छात्रों को पुस्तक और गणवेश का वितरण किया जा रहा है, जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में कोई समस्या न हो, इसको ध्यान में रखते हुए समय पर पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जा रही है.
बीजापुर विकासखण्ड के अन्तर्गत तुमनार, कोतापाल, जैतालूर, ईटपाल गांव में शिक्षकों द्वारा गली-मोहल्ले में कक्षाएं लगाई जा रही हैं. इन कक्षाओं में छात्र-छात्राएं दो घंटा अध्ययन कर रहे हैं. बच्चों के सुविधानुसार पंचायत भवन, पेड़ के नीचे और अन्य जगहों पर कक्षाएं लगाई जा रही है. इस दौरान शिक्षकों द्वारा कोरोना से बचाव के सभी नियम जैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क का उपयोग करने पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.