छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

रायपुर: सरकारी राशन दुकानों में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

कोरोना संक्रमण की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच रायपुर के सरकारी राशन दुकानों में लोगों को राशन मुहैया कराया जा रहा है. इसके तहत दुकान दार सोशल डिस्टेंस का पालन कर मास्क लगाए लोगों को ही राशन दे रहे हैं.

No rationing without social distancing
बिना सोशल डिस्टेंसिंग के राशन नहीं

By

Published : Apr 26, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 4:44 PM IST

रायपुर:कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन पूरे देश में जारी है. इसके चलते धारा 144 लगा हुआ है और शासन-प्रशासन इस संक्रमण से आमजन को बचाने में लगे हैं।शासन की तरफ से कई बार लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगा कर रखें.

सरकारी राशन दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग

सरकारी राशन दुकान में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कराया जा रहा है. मास्क लगाकर रखने पर ही राशन दिया जा रहा है. राशन दुकान संचालक ने कहा कि बीपीएल कार्ड धारकों को 2 माह का राशन दिया जा रहा है और दूसरे जगह के भी कार्ड धारी है तो उनको भी राशन दिया जा रहा है और एपीएल कार्ड धरियों को भी 1 माह का राशन दिया जा रहा है. इसके साथ ही पीडीएस सिस्टम चालू है जिससे कि किसी भी कार्डधारी को कोई भी समस्या राशन लेने में नहीं आ रही है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details