छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घुसा विशालकाय सांप, सर्प मित्र ने किया काबू - sarp mitra took control snake

कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सांप घुसने से पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने सांप को पकड़ा.

sarp mitra took control snake
सर्प मित्र ने सांप को किया काबू

By

Published : Aug 16, 2020, 1:04 PM IST

कोरबा : बारिश का मौसम शुरू होते ही अधिकतर कीड़े- मकौड़े और जहरीले सांप जमीन से बाहर आने लगते हैं, जिनके काटने का डर बना रहता है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब रोजाना की तरह पुलिस कर्मी अपना काम करने कार्यालय पहुंचे. जैसे ही कार्यालय का गेट खोला गया, वैसे ही डिस्पैच काउंटर में एक सांप बैठा मिला,जिसे देख सब डर से भाग खड़े हुए, सांप इतना बड़ा था कि लोग कार्यालय से सीधे बाहर आ गए.

सर्प मित्र ने सांप को किया काबू

पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत महिला ऑफिसर ने स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बिना देरी किए सर्प मित्र जितेंद्र सारथी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा सांप को ढूंढने लगे.

सर्प मित्र ने आसानी से किया काबू

सर्प मित्र जितेंद्र को सांप शौचलाय में बैठा मिला, जितेंद्र सारथी ने बिना देरी किए बड़ी आसानी से सांप को अपने काबू में कर लिया, जिसकी लंबाई करीब 8 फीट थी. जितेंद्र ने कहा कि यह धमना सांप है जो कि जहरीला नहीं होता, पर गुस्सा होने पर काटता जरूर है. साथ ही ये भी बताया कि इस सांप की लंबाई देख लोग अक्सर डर जाते हैं. जितेंद्र ने सांप को बोरे में डाल अपने साथ ले गए.

पढ़ें:- बलौदा बाजार: जलमग्न हुआ प्रदेश, जिले में येलो अलर्ट जारी

बता दें कि, बारिश के मौसम शुरू होते ही हर साल प्रदेश में सर्प दंश से मौत के कई मामले सामने आते हैं. गुस्से में कई लोग सांपों को मार देते हैं, लेकिन ईको सिस्टम को बनाए रखने के लिए सांपों का जीवित रहना बहुत जरूरी है. इस लिए निवास या कार्यालय परिसर में सांप मिलने पर उस मारने के बजाए सर्प मित्र जैसी संगठन की मदद लेनी चाहिए, जिससे ईको तंत्र संयमित बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details