छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

रायपुर रेल मंडल में मनाया जा रहा है स्वच्छता सप्ताह, रेलवे स्टेशनों और ट्रैकों की होगी सफाई - Railway Sanitation Week

रायपुर रेल मंडल में 10 से 16 अगस्त तक स्वच्छता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है.इस दौरान विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर रेलवे परीक्षेत्रों में प्लास्टिक के अवशिष्ट का संग्रह और इससे निपटान प्रबंधन पर विशेष फोकस किया जाएगा.

Railway station cleaning
रेलवे स्टेशन की सफाई

By

Published : Aug 12, 2020, 2:19 PM IST

रायपुर : रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देश अनुसार बिलासपुर जोन के रायपुर रेल मंडल में 10 से 16 अगस्त तक स्वच्छता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. स्वच्छता सप्ताह के दौरान मंडल के सभी स्टेशनों , गाड़ियों , ट्रैकों , कॉलोनी, कार्य स्थलों और रेलवे परीक्षेत्रों में विशेष स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है. साथ ही रेलवे परीक्षेत्रों में प्लास्टिक के वेस्ट मेटेरियल का संग्रह और इससे निपटान प्रबंधन पर विशेष फोकस किया जाएगा.

इस अभियान के लिए अधिकारियों के पर्यवेक्षकों की टीम की ओर से योजनाबद्ध तरीके से बेहतर स्वच्छता बनाने रखने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. साथ ही कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए मानकों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं.

पढ़ें:-प्रदेश में मानसून सक्रिय, राजधानी में सुबह से हो भारी बारिश

ट्रैकों का आधुनिक मशीन से सफाई

11 अगस्त 2020 को रायपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में रेलवे ट्रैकों की विशेष सफाई की गई. ट्रैकों के आसपास के क्षेत्रों के घास की कटाई कर कचरा मुक्त किया गया और ट्रैकों को आधुनिक मशीन से सफाई कर बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित की गई. साथ ही तिल्दा नेवरा रेलवे कॉलोनियों , पीपी यार्ड , ओआरएस डिपो , एक्सचेंज यार्ड भिलाई , कोचिंग डिपो दुर्ग में कार्य स्थलों पर विशेष सफाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details