रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कहर बरपाया है. प्रदेश में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जहां एक तरफ लोग कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं. वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.
बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त बारिश की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से राहत जरूर मिल गई है,लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है, जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है. वहीं कई जिलों में नदी नाले उफान पर है,जिसकी वजह से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. यातायात पूरी तरह बाधित है.
पढ़ें:- रायपुर कोरोना की राजधानी, प्रदेश के लोग भगवान भरोसे : धरमलाल कौशिक
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर है, वहीं कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. वहीं अलग-अलग जगहों से नदी-नालों में दुर्घटनाओं की खबर लगातार आ रही है, बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले को पार करने की गलती कर रहे हैं. कई जगहों पर बढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर के बचाया गया है. राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों में रुक रुक कर बारिश हो रही है , जिसके कारण लोग काम पर भी नहीं जा पा रहे हैं. साथ ही मार्केट और दुकाने भी बंद हैं. एक ओर जहां लोग कोरोना के कारण सुरक्षा की दृष्टि से घर से नहीं निकाल रहे थे, वहीं बारिश ने पूरी तरह लोगों को घर में रोक रखा है.