कवर्धा: जिले में चार-पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई नदी-नाले उफान पर है. वहीं अलग-अलग जगहों से नदी-नालों में दुर्घटनाओं की खबर लगातार आ रही है, बावजूद लोग अपने जान जोखिम में डालकर नदी नाले को पार करने की गलती कर रहे हैं और मुसिबत को गले लगा रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला जिले के लोहारा थाना अंतर्गत पैलपार गांव से आया है. जहां दो युवक बुधराम और संदीप बाइक से नदी पार करते थे और नदी के तेज बहाव के कारण वे नदी में गिर गए. जिसमें एक युवक ने जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली, लेकिन बुधराम नदी के तेज बहाव में बह गया. जिसके बाद युवक ने फोन कर पुलिस को मदद के लिए बुलाया. पुलिस और नगरसेना की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची हुई है और युवक की तलाश कर रही है, लेकिन अबतक युवक का कही कोई पता नही चल पाया है.