राजनांदगांव: जिले में पचायतों के सरपंच विकास कार्य तो दूर लोगों को पीने का पानी तक मुहैया कराने में असमर्थ हैं. भीषण गर्मी में जिले के कई इलाकों में पानी की किल्लत हो गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं सरपंच का कहना है कि जिला खनिज मद से पैसा नहीं मिलने से वे लोगों की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं. सरपंच का कहना है कि इसके लिए वे जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा.
पेयजल की किल्लत
ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं के लिए सरपंचों को DMF (जिला खनिज मद) से हर पांच साल में 5 करोड़ की राशि दी जाती है, लेकिन इस साल सरपंचों MDF की राशि नहीं दी गई. जिससे पंचायतों में कई विकास कार्य अटके पड़े हैं. सरपंचों के पास मूलभूत सुविधाओं पर खर्च करने के लिए राशि नहीं है. जिसे गांवों में नहर-पोखर या हैंडपंप का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. इसके कारण जिले में पेयजल की समस्या विकराल रूप ले लिया है.