रायपुर : देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए रेल मंत्रालय ने 30 सितंबर तक सभी मेल, एक्सप्रेस, और पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. पहले यह ट्रेन 12 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी गई थी, हालांकि जैसे पहले यात्री स्पेशल ट्रेन और श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलती थी, वैसे ही 30 सितंबर तक चलेगी. लॉकडाउन के समय से चल रही कई स्पेशल ट्रेनों के समय में भारतीय रेल ने बदलाव किया है. कुछ ट्रेनों को रोजाना न चलाकर सप्ताह में एक बार चलाया जा रहा है.
12 मई से छत्तीसगढ़ में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जिसमें हजारों श्रमिक दूसरे राज्यों से अपने राज्य वापस आ रहे हैं .इसके साथ ही 1 जून से यात्री स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जिसमें रायपुर रेल मंडल से 6 यात्री ट्रेन गुजर रही है. इसके अलावा 12 मई से राजधानी एक्सप्रेस भी चलाई जा रही है, जिसमें सभी यात्री सफर कर रहे हैं.
स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच का पुख्ता इंतजाम
यात्रियों और श्रमिकों के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच के लिए पुख्ता इंतजाम किया गए हैं. इसमें सभी श्रमिकों को एक-एक बोगी से बाहर निकालकर उन्हें लाइन में खड़ा कर आगे भेजा जा रहा है, जहां उनके ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं, जिसके बाद उनके हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है, साथ ही उनके बैगों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. दूसरे राज्यों से आ रहे सभी श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. वहीं दूसरे राज्यों से आए हुए यात्रियों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा जा रहा है.
पढ़ें:- रायपुर: बारिश भी नहीं तोड़ पा रही वक्ता मंच के कोरोना योद्धाओं का हौसला
बता दें कि छत्तीसगढ़ में हर दिन कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. हालत यह है कि अब राजधानी में हर दिन 150 से ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे हैं. रोजाना दो से तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है. ऐसे में लोगों को बचाव के गाइडलाइन फॉलो करने के साथ अपना ख्याल रखना बहुत जरूरी है.