छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

मटकी में पैसा डालकर डबल करने का देते थे झांसा, तीन आरोपी गिरफ्तार - Surguja news

सूरजपुर में विश्रामपुर पुलिस ने तंत्र-मंत्र से पैसा दोगुना करने वाले ठगों के गिरोह का पर्दाफाश किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

police Exposed thugs in case of money fraud
ठगों का पर्दाफाश

By

Published : Mar 3, 2020, 9:30 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 10:32 AM IST

सूरजपुर :विश्रामपुर थाना पुलिस ने सोमवार की शाम तंत्र-मंत्र से पैसा दोगुना करने वाले ठगों के गिरोह का पर्दाफाश किया और उनके पास से 8 आठ 40 हजार भी बरामद किया है.

ठगों का पर्दाफाश

दरअसल दिल्ली से आए आरोपी पाशा उर्फ नौशाद और उसके साथी ने रामानुजगंज के निवासी प्रदीप शर्मा और महबूब खान को अपने ठगी का शिकार बनाया है. आरोपियों ने मटके में पैसा डालकर उसे कुछ ही मिनटों में दोगुना करने की बात कही. जिसपर प्रदीप शर्मा और महबूब खान ने उन्हें 8 लाख 40 हजार रुपए दे दिया.

तीन आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित ने बताया कि आरोपी नौशाद ने पैसा लेकर उसे एक मटकी में डाला और मटके को गेहूं से भरकर काले कपड़े से बांध दिया. इसके बाद आरोपियों ने सभी लोगों को वहां से तकिया दरगाह चलने के लिए कहा. दरगाह पहुंचने के बाद आरोपी नौशाद और उसके साथी पैसा लेकर वहां से मौका देखकर भाग निकले. इसके बाद पीड़ित प्रदीप ने अपने आपको ठगा महसूस किया. प्रदीप ने आरोपियों के खिलाफ विश्रामपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी में लग गई. घेराबंदी करने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details