कवर्धा: जिले में जुआ के बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कारवाई की जा रही है. अपराधियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है. बुधवार को शहर के दर्रीपारा में ओमकार तिवारी को सट्टा पट्टी लिखते गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 20 हजार 600 रुपये बरामद किया है.
दरअसल सीटी कोतवाली प्रभारी निमितेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की दर्रीपारा में एक मकान में युवक द्वारा लोगों को जुआ खिलवाया जा रहा है, जिसपर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए और मकान की घेराबंदी कर छापेमार करावाई की. जिसमें आरोपी युवक ओमकार तिवारी को सट्टापट्टी लिखते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. वहीं उसके पास से जुआ की रकम भी बरामद की गई है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
पढ़ें:- रायपुर: आरंग में अंग्रेजी शराब की दुकान से 10 लाख की लूट, आरोपियों की तलाश जारी
अपराध पर नकेल कसने की कोशिश
बात दें, जिले में आम लोगों के साथ पुलिस विभाग के कर्मचारी भी जुआ-सट्टा जैसे अपराधिक गतिविधियों से अछूते नहीं हैं. सिटी कोतवाली पुलिस ने 27 जुलाई को घोटिया रोड पर सूने मकान में जुआ खेलते हुए सात पुलिसकर्मी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. जुआरियों के पास से 25 हजार 700 रुपये नकद जब्त किया गया था. वहीं गिरफ्तार किए गए सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ विभागीय कार्रवाई की गई थी. यहीं नहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस तरह के अपराधिक मामलों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
गरियाबंद जिले के छुरा में 17 जुलाई को दो युवकों को पुलिस ने सट्टा-पट्टी के साथ मौके पर धर दबोचा था. वहीं उनके पास से 1960 रुपये नकद भी जब्त किया गया था. 26 जुलाई को दुर्ग पुलिस ने नंदनी थाना क्षेत्र के दीना बाड़ी में जुआ खेलते हुए पूर्व संसदीय सचिव के बेटे नीतू बाफना और कांग्रेस के पार्षद स्टौलिन सैमुअल समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. प्रदेश में इस तरह की सामाजिक बुराई बढ़ता जा रहा है.जिस पर पुलिस प्रशासन की ओर से नकल कसने की लगातार कोशिश की जा रही है.