छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / briefs

अकाउंट अपडेट करने का झांसा देकर कारोबारी से 5 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी - ऑनलाइन अपराध

रायपुर में ऑनलाइन ठगी का मामला लगातार बढ़ते ही जा रहा है. राजधानी का एक कारोबारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है. जानकारी के मुताबिक अकाउंट अपडेट कराने के नाम पर कारोबारी से साथ ठगी की गई है. फिलहाल देवेंद्र नगर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Online fraudulent businessman from Raipur
रायपुर के कारोबारी से ऑनलाइन ठगी

By

Published : Sep 19, 2020, 5:32 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसके लिए पुलिस लगातार लोगों को जागरूक भी कर रही है. बावजूद इसके ऑनलाइन ठगी का केस बढ़ता ही जा रहा है. बात दें कि देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत एक कपड़ा कारोबारी से 5 लाख 35 हजार रुपए की ठगी की है. शातिर बदमाशों ने उन्हें अकाउंट अपडेट करने का झांसा देकर खाते से रुपए ट्रांसफर करवाए हैं. कारोबारी के मुताबिक उन्होंने इंटरनेट से बैंक का कस्टमर केयर नंबर देखकर कॉल किया था. वहीं कारोबारी की शिकायत पर देवेंद्र नगर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

देवेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि विमल वाटिका के मालिक नरेंद्र चौधरी का एक निजी बैंक में जीरो बैलेंस का खाता है. उनके मोबाइल पर खाते से मिनिमम बैलेंस के नाम पर 708 रुपये कटने का मैसेज आया था. यह देखकर उन्हें हैरानी हुई और उन्होंने मोबाइल से इंटरनेट में बैंक का कस्टमर केयर नंबर ढूंढा और उसपर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई. इसी दौरान कारोबारी का कॉल कट गया, फिर उनके पास कॉल आया और ठग ने आश्वासन दिया कि उनके खाते को अपडेट कर दिया जाएगा.

देवेंद्र नगर पुलिस ने दी जानकारी

देवेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि ठग ने कारोबारी से खाता से संबंधित कुछ जानकारी भी बातों-बातों में ले ली. इसके बाद कारोबारी के नंबर पर एक OTP आया और अकाउंट अपडेट होने का सोचकर उन्होंने ठग को अपना OTP बता दिया. जिसके बाद उनके खाते से 11 बार में 5 लाख 35 हजार रुपए निकाल लिए गए.

पुलिस लगातार लोगों से कर रही है अपील

पुलिस द्वारा आम लोगों से लगातार अपील की जाती है कि इंटरनेट में कस्टमर केयर नंबर ढूंढते समय सावधानी बरती जाए. जबकि कस्टमर केयर पर कॉल करें तो बैंकिंग ई-वॉलेट या खाता संबंधित कोई भी जानकारी न दें. वहीं अगर मोबाइल पर OTP नंबर आता है तो समझ जाएं कि खाते से ट्रांजेक्शन हो रहा है. साथ ही OTP नंबर किसी के साथ शेयर न करें.

प्रदेश में लगातार बढ़ रही साइबर ठगी की घटनाएं

छत्तीसगढ़ में लगातार ऑनलाइन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा कर रहे हैं. इस वजह से अपराधी भी हाईटेक तरीके से उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं, जिसे देखते हुए बिलासपुर पुलिस द्वारा साइबर मितान अभियान चलाया जा रहा था. इसके तहत जिले के हर गांव और चौक-चौराहों पर साइबर अपराध की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूकता वीडियो दिखाया जा रहा था. ताकी लोग इसे देखकर जागरूक हो सकें और तमाम तरह के ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बच सकें.

ऐसे हो सकता है बचाव

  • किसी भी हालत में अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन कभी अपने मोबाइल में सेव न करें न ही रजिस्टर करें.
  • ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त जेनरेट होने वाला ओटीपी (OTP) किसी से शेयर न करें.
  • अपना पर्सनल यूजर आईडी किसी अन्य मोबाइल या कंप्यूटर में न खोलें.
  • किसी से भी अपना पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर न करें.
  • ऑनलाइन पेमेंट या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय हमेशा सतर्क रहें.
  • वाट्सएप मैसेज या नॉर्मल मैसेज में आए अननोन लिंक पर क्लिक न करें.
  • ऑथराइज एप्लीकेशन पर ही ट्रांजेक्शन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details