रायपुर: मुंबई से हावड़ा के लिए जाने वाली गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई हावड़ा स्पेशल ट्रेन पहले की तरह ही हावड़ा स्टेशन तक जाएगी. गाड़ी संख्या 02809 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई हावड़ा स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन के स्थान पर राउरकेला स्टेशन में समाप्त होने और राउरकेला से हावड़ा स्टेशन के बीज रद्द रहने की सूचना दी गई थी,लेकिन रेलवे ने यात्री की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को फिर से हावड़ा स्टेशन तक बढ़ा दिया है.
कोरोना संक्रमण की वजह से 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी,तब से देश में ट्रेन, फ्लाइट और बसों का परिचालन रोक दिया गया था, जिसके बाद से धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई और श्रमिकों के लिए पूरे देश में 12 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. 1 जून से भारतीय रेलवे में 200 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें से 3 जोड़ी ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरेगी, जो कि हावड़ा अहमदाबाद हावड़ा स्पेशल , हावड़ा मुंबई हावड़ा मेल स्पेशल , रायगढ़ गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल ट्रेनें हैं, जिनका रायपुर रेल मंडल में आवागमन और प्रस्थान नियम अनुसार किया जा रहा है.