रायपुर : पश्चिम बंगाल में टोटल लॉकडाउन के कारण 14 और 21 अगस्त को मुंबई से हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या 02809 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई हावड़ा स्पेशल ट्रेन, हावड़ा स्टेशन के स्थान पर राउरकेला स्टेशन में समाप्त होने वाली थी, जिसके लिए रेलवे की ओर से सूचना दी गई थी. लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए अब यह गाड़ी पहले की तरह हावड़ा स्टेशन तक जाएगी.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में आंशिक रूप से यात्री ट्रेन सुविधाओं का परिचालन हो रहा है. साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. इन ट्रेनों में आवश्यकता अनुसार भोजन सामग्री पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. समय-समय पर यात्रियों की सहायता अनुरोध पर चिकित्सा सुविधा, आवश्यक वस्तुएं रायपुर रेल मंडल अपनी ओर से श्रमिक और स्पेशल ट्रेन में उपलब्ध करा रही है.