बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी के निर्णय के आधार पर गुरुवार को किसानों के खाते में दूसरी किस्त हस्तनांतरित कर दी गई है. इससे जिले के 1 लाख 11 हजार 69 किसानों को बोनस की दूसरी किश्त मिली है. जिसके तहत 94 करोड़ 24 लाख रूपये डीबीटी के माध्यम से डाले गए हैं. प्रदेश में त्योहारी सीजन में जारी धान की दूसरे किस्त की राशि मिलने से किसानों को निश्चित ही राहत मिलेगी.
बेमेतरा में किसानों को मिला धान का बोनस बता दें कि 21 मई को पहली किस्त किसानों के खाते में पहले ही जमा करा दी गई है. दूसरी किस्त पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर गुरुवार 20 अगस्त को किसानों के खातों में डाली गई है. जिससे किसानों को कोविड और लॉकडाउन के साथ ही त्योहार सीजन के समय मे राहत मिल सके.
52 लाख 63 हजार क्विंटल धान की खरीदी
जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में बीते खरीफ सीजन में 52 लाख 63 हजार 154 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी, जिसका 956 करोड़ 76 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है .छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत की है, ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके.
बेमेतरा में किसानों को मिला धान का बोनस पढ़ें:- जड़ी-बूटियों से बने 'आयुर्वेदिक गणपति', कोरोना काल में दे रहे काढ़ा पीने का संदेश
'गोधन न्याय योजना' के तहत पशुपालकों को भुगतान
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना से बेमेतरा जिले के 57 ग्रामीण और 8 नगरीय गोठानों में 1392 पंजीकृत पशुपालकों की ओर से कुल 43 हजार 64 क्विंटल गोबर की खरीदी 2 से 15 अगस्त के बीच की गई है. जिसका भुगतान किसानों को 8 लाख 30 हजार 894 रूपये किया गया है.